Contact Us - +91 9793654772, 8736907193.        Email Address - info@ddvmahavidyalay.com                            College Brochure

संकाय के बारे में

कैंटीन :-

महाविद्यालय में छात्र / छात्राओं एवं सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए एक कैन्टीन की व्यवस्था है । जिसमें उक्त सभी लोग उचित दर पर जलपान कर सकते हैं ।

राष्ट्रीय सेवा योजना :-

कालेज अपने छात्र / छात्राओं में अनुशासन की भावना, समाज सेवा के प्रति उत्साह, शारीरिक परिश्रम में गौरव की भावना तथा राष्ट्रीय कार्यों में अनुराग उत्पन्न करने की दृष्टि से राष्ट्र सेवा संबंधी कार्यक्रमों में भाग लेने की आवश्यकताओं पर बल देता है । प्रमाण पत्र प्राप्त छात्र / छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश तथा अन्य चयन में वरीयता मिलती है ।

1. रा० से० यो० में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन 15 से 30 जुलाई के मध्य कार्यक्रम अधिकारियों से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर पूरित फॉर्म जमा कर सकते है ।

2. यह द्विवर्षीय कार्यक्रम है, जिसका प्रत्येक वर्ष रजिस्ट्रेशन होता है और एक वर्ष विशेष शिविर में भाग लेना अनिवार्य है ।

रोवर रेंजर्स :-

महाविद्यालय में गत वर्ष से ही रोवर्स - रेंजर्स की तीन इकाइयाँ कार्यकारी है । इसमें प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थि 15 जुलाई से 30 जुलाई से मध्य संबंधित अध्यापक (ग्रुप लीडर) से संपर्क कर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं तथा उसे पूरित कर उन्ही के पास जमा कर सकते है ।

शिक्षणेत्तर क्रिया - कलाप एवं पुरस्कार

1. महाविद्यालय साहित्य परिषद का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से प्रत्येक सत्र में विविध प्रकार की प्रतियोगिता (वाद, विचार, कविता, पाठ, कहानी लेखन, प्रश्न कुंज रंगोली, निबंध लेखन, गायन ) का आयोजन किया जाता है । 2. प्रतियोगिता में चयनित प्रत्येक अभ्यर्थी को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। 3. नियमित उपस्थिती, बेहतर अनुशासन तथा बेहतर अंक प्रतिशत के आधार पर प्रत्येक वर्ष सर्वश्रेष्ठ छात्र/ छात्रा की पूरी माफ कर दी जायेगी । 4. स्नातक प्रथम या द्वितीय वर्ष में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र / छात्राओं की पूरी फीस माफ कर दी जाएगी । 5. विशेष छात्रवृति पुरस्कार (स्व० श्रीमती रीता सिंह स्मृति पुरस्कार )

महाविद्यालय में बी०ए०/बी०कॉम०/एम०ए० की परीक्षा में महाविद्यालय में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र/ छात्रा को सौमित्र प्रिंन्टर्स गोरखपुर द्वारा स्व० श्रीमती रीता सिंह स्मृति छात्रवृति पुरस्कार प्रदान किया जाता है । सत्र 2015-16 में बी०ए० प्रथम वर्ष की छात्रा कु० निधि दुबे, द्वितीय वर्ष की कु० प्रतिक्षा दुबे एवं तृतीय वर्ष कु० दीक्षा शुक्ला को यह पुरस्कार दिया गया ।

नोट :- महाविद्यालय के द्वारा किसी भी क्षेत्र में दक्ष छात्र/ छात्राओं को नामित करके प्रतियोगिता हेतु बाहर भी भेजा जाता है । महाविद्यालय में बी०ए०/बी०कॉम०/एम०ए० की परीक्षा में महाविद्यालय में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र/छात्रा को सौमित्र प्रिंटर्स गोरखपुर द्वारा स्व० श्रीमती रीता सिंह स्मृति छात्रवृति पुरस्कार प्रदान किया जाता है । सत्र 2015-16 में बी०ए० प्रथम वर्ष की छात्रा कु० निधि दुबे , द्वितीय वर्ष की कु० प्रतीक्षा वर्ष कु० दीक्षा शुक्ला को यह पुरस्कार दिया गया । नोट : -

महाविद्यालय के द्वारा किसी भी क्षेत्र में दक्ष छात्र/ छात्राओं को नामित करके प्रतियोगिता हेतु बाहर भी भेजा जाता है ।

महाविद्यालय का परिधान :-

लड़कियों के लिए स्लेटी कलर का कुर्ता और सफ़ेद सलवार एवं कड़कों के लिए स्लेटी कलर का पैंट एवं सफ़ेद शर्ट । महाविद्यालय में सबको परिधान में आना अनिवार्य है ।


महाविद्यालय में समारोह

महाविद्यालय मेन मुख्य रूप से निम्नलिखित समारोह आयोजित किये जाते है :


1. स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त
2. शिक्षक दिवस 05 सितम्बर
3. गांधी जयंती 2 अक्टूबर
4. गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी
5. वार्षिकोत्सव 22 फरवरी