Contact Us - +91 9793654772, 8736907193.        Email Address - info@ddvmahavidyalay.com                            College Brochure

प्रवेश

  1. प्रवेश हेतु निर्धारित आवेदन - पत्र धनराशि रु0 100/- का भुगतान करके महाविद्यालय कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है ।

  2. अभ्यर्थियों को चाहिये कि वे इस विवरणिका एवं नियमावली को ध्यान पूर्वक पढ़कर सभी तथ्यो से अवगत हो लें और तदनुसार प्रवेश आवेदन - पत्र भरें । महाविद्यालय में प्रवेश के पश्चात विद्यार्थियों को इस विवरण पुस्तिका में उल्लाखित प्रत्येक नियम के अनुसार आचरण करना आवश्यक है ।

  3. बी॰ ए॰/बी॰ कॉम॰ भाग एक में प्रवेश हेतु योग्यता प्रदायी परीक्षा अर्थात इंटर की स्थायी मार्कशीट ही मान्य होगी, औपबंधिक अथवा अस्थाई अंक पत्र मान्य नहीं होगा ।

  4. सभी प्रकार के शुल्क महाविद्यालय के शुल्क - काउंटर पर जमा किये जाएगे । किसी अनाधिकृत व्यक्ति को महाविद्यालय से संबंधी कोई शुल्क न दें। अन्यथा उसका पूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं अभ्यर्थी का होगा ।

  5. परिसर में मोबाइल का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है । प्रयोग करते पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

  6. परिसर के अंदर किसी भी तरह पान, गुटक, पानमसला, सिगरेट, सुर्ती का सेवन करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है । पकड़े जाने पर निष्काशन अर्थदण्ड या दोनों लगाया जा सकता है ।

  7. फर्जी प्रमाण - पत्र जमा करने की दशा में दोषी अभ्यर्थी के विरुध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी एवं उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

  8. जो छात्र/ छात्राए वर्ष 2017 की इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं परंतु उनका परीक्षाफल अभी घोषित नहीं हुआ है, वे भी प्रवेश फार्म भार सकते है ।

  9. बिना कारण बताये महाविद्यालय प्रशासन किसी भी अभ्यर्थी का प्रवेश लेने से इंकार कर सकता है ।

  10. स्नातक कला प्रथम वर्ष में छात्र / छात्राओं का प्रवेश महाविद्यालय द्वारा निर्धारित संख्या तक मेरिट के आधार पर किया जाएगा

  11. महाविद्यालय कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रवेश के लिए अस्थायी रूप से अर्ह प्रवेशार्थियों की सूची प्रकाशित होगी । इसके बाद संबन्धित प्रवेशार्थी प्रवेश समिति के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण - पत्र के साथ प्रस्तुत होंगे तथा निर्धारित शुल्क जमा करके अपना प्रवेश ले, वे शुल्क जमा करने के पश्चात निर्धारित तिथि के अंदर कक्ष रजिस्टर में अपना नाम अंकित करा लें। अन्यथा उनका प्रवेश निरस्त किया जा सकता है ।

  12. इंटरमिडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत तीन वर्ष से अधिक अंतराल की दशा में किसी भी अभ्यर्थी का प्रवेश नहीं होगा। एक वर्ष के अंतराल पर 5 प्रतिशत तथा दो वर्ष या अधिक अंतराल पर 7 प्रतिशत कटौती के उपरांत प्रवेश लिया जा सकता है ।

  13. तीन वर्ष पूर्व इंटेरमीडीएट उत्तीर्ण अभ्यर्थी संस्थागत प्रवेश नहीं ले सकते है ।

  14. तीन वर्ष पूर्व इंटेरमीडीएट

  15. बी॰ए॰/बी॰कॉम॰/बी॰एस॰-सी॰ भाग 1 में प्रवेश इंटरमिडिएट उत्तीर्ण छात्र/ छात्राओं का प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा ।

  16. आवेदन - पत्र के साथ मांगे आवश्यक प्रपत्र प्रवेश के पूर्व देना अनिवार्य है ।

  17. बी॰ ए॰ एवं बी॰ कॉम॰ उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओ एम॰ ए॰ में (प्रयोगिक विषयों के अतिरिक्त) किसी भी विषय में प्राइवेट (व्यक्ति) रूप में प्रवेश लें सकते हैं ।

प्रवेश आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण - पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।

1. हाई स्कूल अंक - पत्र एवं प्रमाण - पत्र - 1 प्रति स्वप्रमाणित छायाप्रति ।

2. इंटरमिडिएट अंक पत्र एवं प्रमाण - पत्र - 1 प्रति स्वप्रमाणित छायाप्रति ।

3. अंतिम संस्था से निर्गत चरित्र प्रमाण - पत्र - 1 मूल प्रति ।

4. स्थानांतरण प्रमाणपत्र - पत्र (t.c.) - मूल प्रति ।

5. फोटो - मूल प्रति

6. जाति प्रमाण - पत्र - छाया प्रति स्वप्रमाणित छायाति

7. यू० पी० बोर्ड के अतिरिक्त अन्य किसी बोर्ड या विश्व विद्यालय से इंटर/ समकछ परीक्षा उत्तीर्ण होने की स्थिति में माइग्रेशन प्रमाण पत्र देना होगा ।


>>>> नोट : इंटेर्मीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात यदि छात्र/ छात्रा का अन्तराल है तो अन्तराल प्रमाण - पत्र (शपथ पत्र) प्रस्तुत करना अनिवार्य है । यदि अन्तराल तीन वर्ष से अधिक है तो छात्र/छात्रा का प्रवेश केवल व्यक्तिगत छात्र - छात्रा के रूप में होगा ।


छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक प्रमाण - पत्र

1 . हाई स्कूल अंक - पत्र एवं प्रमाण पत्र - 1 प्रति स्वप्रमाणित छायाप्रति ।

2. पिछली परीक्षा का अंक - पत्र - 1 प्रतिस्वप्रमाणित छायाप्रती

3. आय प्रमाण - पत्र - 1 मूल प्रति इंटरनेट की कापी

4. जाति प्रमाण - पत्र (एक मूल प्रति, एक छाया प्रति) - 2 प्रति

5. फोटो - 2

6. बैंक पास बुक - 1 छाया प्रति

7. निवास प्रमाण पत्र - 1 छाया प्रति

8. आधार कार्ड की छायाप्रति


बी॰ ए./बी. कॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रवेश


1. स्नातक भाग दो एवं तीन में प्रवेश हेतु आवेदन - पत्र महाविद्यालय कार्यालय में जमा करके रसीद प्राप्त करले । आवेदन - पत्र के साथ पिछली कक्षा में उत्तीर्ण अंक पत्र की छाया प्रति सलग्न करना अनिवार्य है । बी॰ ए॰ तृतीय वर्ष में प्रत्येक छात्र/ छात्राओ को केवल दो ही विषय लेना होगा।
2. बी. कॉम. तृतीय वर्ष में केवल दो ग्रुप ही लेना होगा ।


एम० ए० में प्रवेश के नियम


1. स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट से किया जाएगा ।
2. स्नातक में 40% से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए अर्ह नहीं माने जाएंगे ।
3. 75% से कम उपस्थिती होने पर वार्षिक परीक्षा से वंचित किया जा सकता है ।

प्रवेश से समय निम्नलिखित मूल प्रमाण - पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है -

1. स्थानांतरण प्रमाण - पत्र ।
2. अंतिम संस्था के प्राचार्य द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण - पत्र ।
3. हाईस्कूल परीक्षा का अंक - पत्र एवं प्रमाण - पत्र ।
4. इंटरमीडिएट परीक्षा का अंक अंक - पत्र (स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु)
5. स्नातक परीक्षा का अंक - पत्र (स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु )
6. पिछली कक्षा का अंक - पत्र (अन्य किसी कक्षा में प्रवेश हेतु )
7. आरक्षण के लाभार्थ जाति प्रमाण - पत्र ।
8. इंटरमिडीएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात अगर छात्र / छात्रा का अन्तराल है तो अन्तराल प्रमाण - पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है ।
9. आय प्रमाण पत्र (छ:)